पंचकूला में हिंदू संगठनों, वकीलों का जाेरदार प्रदर्शन
पंचकूला, 4 सितंबर (हप्र)
पंचकूला में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने एक यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड की गई विवादास्पद वीडियो को लेकर गहरी आपत्ति जताई है। पंचकूला के दल प्रमुख कार्यकर्ता दीपक वाल्मीकि ने कहा है कि चैनल पर ऐसी सामग्री देखी गई, जिससे पूरे संगठन और सम्पूर्ण सनातन समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इसको लेकर मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल ने पंचकूला के जिला पुलिस उपायुक्त को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। विवादित वीडियो के विरोध में आज पंचकूला में एक विरोध प्रदर्शन किया गया। एडवोकेट गर्वेश राणा, बार एसोसिएशन पंचकूला के प्रधान जगपाल सिंह, पंचकूला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सतीश कादियान, कालका बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान मान सिंह चंदेल और अन्य वरिष्ठ वकील वेद भूषण महाजन, संदीप अग्रवाल, संजीव कश्यप, रविंद्र शर्मा, किरण पाल सैनी, मुकेश राणा, विकास चहल, धीरज बैरागी, और भुप्पी राणा इस मौके पर उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने पंचकूला के जिला पुलिस उपायुक्त से मिलकर इस प्रकार की अभद्र सामग्री के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने यू-ट्यूब चैनल संचालक के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करने की अपील की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि श्री राम चरित्र मानस रामायण के रचयिता भगवान वाल्मीकि महाराज और अन्य हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की गई हैं। इसमें यू-ट्यूब चैनल संचालक ने कथित तौर पर भगवान वाल्मीकि महाराज को ‘अनपढ़’ और ‘गंवार’ कहा, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र पर अभद्र टिप्पणी की।