सोनीपत के विकास के लिए चंडीगढ़ में मजबूत पैरोकार जरूरी : निखिल मदान
सोनीपत, 21 सितंबर (हप्र)
सोनीपत हलके से भाजपा प्रत्याशी मेयर निखिल मदान ने शनिवार को कहा कि निवर्तमान विधायक ने हलके की चंडीगढ़ में कमजोर पैरवी की, जिससे सोनीपत विकास के मामले में पिछड़ गया। उनकी इसी उदासीनता का जवाब अब जनता मांग रही है।
इस चुनाव में सोनीपत की जनता भाजपा को जीत दिलाकर कांग्रेस को करारा जवाब देगी। निखिल मदान ने शनिवार को डबल स्टोरी, पंचशील कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एरिया, मालवीय नगर, जोगी धर्मशााला, रोहतक रोड, भरतपुरी, मयूर विहार, ककरोई रोड, सेक्टर-15, सुभाष नगर, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कालूपुर हलवाई हट्टा, गोकुल नगर, आर्य नगर, मॉडल टाउन में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।
मदान ने कहा की उन्होंने बतौर मेयर अपने कार्यकाल में मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता में रखते हुए विकास कार्य करवाए। सोनीपत विधानसभा के ऐसे क्षेत्रों में उन्होंने सीवरेज और पेयजल आपूर्ति के लिए लाइन बिछवाई जहां पिछले 35 साल से विकास कार्य नहीं हुए थे।
हाल ही में नगर निगम द्वारा वैध घोषित की गयी कॉलोनियाें में भी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा, मुनीराम ठोलेदार, लक्ष्मी नारायण, संगीता सैनी, उम्मेद प्रधान, विक्रांत गुप्ता, देवेंद्र सैनी, कली राम, जगदीश तनेजा, संजय पोपली, राजेंद्र गौतम, अभिषेक सिंगला, राजेश, तिलक राज सेतिया, संदीप दहिया, रवि कौशिक, गौरव बाल्यान, जीतू सहगल, बब्बू, अमर प्रीत, अनिल सहगल, तिलक रेलन, भोलू प्रधान, सूबेदार श्रीकिशन कमल सैनी आदि भी मौजूद रहे।