मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रामीण डाक कर्मचारियों की हड़ताल, जमकर की नारेबाजी

10:15 AM Dec 13, 2023 IST
भिवानी के डाक कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते कर्मचारी। -हप्र

भिवानी (हप्र) : स्थानीय घंटाघर स्थित विभाग कार्यालय के समक्ष ऑल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य बलजीत कुंगड़िया के नेतृत्व में ग्रामीण डाक विभाग विभाग कर्मचारियों ने धरना दिया तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण डाक कर्मियों की हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्र की डाक व्यवस्थाए भी प्रभावित रही। गांवों में डाक वितरण और डाक बुकिंग, मनीआर्डर वितरण और बुकिंग, डाकघर बचत सेवाए, डाकघर जमा और निकासी सेवाए हड़ताल की वजह से बंद रही, जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानियां उठानी पड़ी। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य बलजीत कुंगड़िया ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है। इसी के विरोध में मंगलवार से उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण डाक सेवकों को परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो चुका है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार जल्द नहीं चेती तथा उनकी मांगें नहीं मानी तो वे अपने संघर्ष को उग्र रूप देने पर मजबूर होंगे। इस अवसर पर दिलबाग प्रधान, राजबीर चिड़िया, लीलाराम ढांडा, जगदीश रोहणात, महेंद्र बवानीखेड़ा, सतीश चांग रोड, नरेश कलिंगा, सुरेश भानगढ़, महिपाल, गोलपुरा, सतबीर मोडी, अक्षय कुमार मकड़ाना, देवीलाल, भरत सिंह बहल, जगबीर जुई, अशोक काकड़ौली, हेमंत दुधवा, दयानंद खेड़ा सिवानी सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement