For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खाद एवं बीज विक्रेताओं की हड़ताल शुरू

07:23 AM Apr 08, 2025 IST
खाद एवं बीज विक्रेताओं की हड़ताल शुरू
Advertisement

मंडी अटेली, 7 अप्रैल (निस)
सीड्स एवं पेस्टिसाइड्स एक्ट-2025 के विरोध में खाद एवं बीज विक्रेताओं ने सोमवार से अपनी 7 दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने अपनी दुकानें बंद रखी।
एसोसिएशन के जिला प्रधान कुलदीप यादव की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि इस एक्ट के खिलाफ विरोध जारी रहेगा। अगर फिर भी सरकार अपनी जिद पर अड़ी रहती है तो जिले के सभी खाद बीज विक्रेता सामूहिक रूप से अपना लाइसेंस कृषि विभाग मेें जमा करवा देंगे। आगामी निर्णय लेने के लिए जिले में सात सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें प्रधान कुलदीप यादव,अटेली संजय अग्रवाल,नारनौल से नरेश गर्ग, विनोद अग्रवाल महेंद्रगढ़, संदीप अग्रवाल, जसवंत यादव महेंद्रगढ़, आलोक अग्रवाल कनीना शामिल है। अटेली क्षेत्र ही नहीं जिले में सभी दुकानें बंद रही, जिस कारणों किसानों को खाद बीज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। खाद एवं बीज एसोसिएशन के अटेली प्रधान संजय अग्रवाल, यशपाल राता, महेंद्र खेड़ी, हर्ष कारिया, संदीप चंदपुरा, राजकुमार राता ने बताया कि नए कानून को वापस लेने की मांग की।

Advertisement

हरियाणा बंद का होगा आह्वान

हिसार (हप्र) :

सीड्स व पेस्टीसाइड्स एक्ट में विक्रेताओं को नकली सामान की बिक्री के लिए जिम्मेदार ठहराने के विरोध में सोमवार को व्यापारियों के प्रतिनिधियों की बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई और फैसला लिया गया कि यदि सरकार ने इस कानून को वापस नहीं लिया गया तो हरियाणा बंद का ऐलान किया जाएगा। व्यापारियों ने सात दिन के हड़ताल की घोषणा कर दी है। बजरंग गर्ग ने कहा कि नए कानून में व्यापारियों को 6 महीने से 3 साल तक की सजा देने का प्रावधान किया गया है। बीज उत्पादक, पेस्टिसाइड्स निर्माता, विक्रेताओं, खाद्य, बीज, कीटनाशक दवाई विक्रेताओं पर जो कानून बनाया गया है वह सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि व्यापारी सरकार को अरबों रुपए का टैक्स देता है। सरकार रियायतें देने की बजाय व्यापारियों के खिलाफ नए-नए कानून बनाकर व्यापारियों को तंग करने का काम कर रही है। बजरंग गर्ग ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से अपील की है कि वह व्यापारियों के हित में इस कानून को तुरंत वापिस लें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement