हड़ताल खत्म, लोक अदालत में केसों की पैरवी करेंगे वकील
07:46 AM Dec 13, 2024 IST
Advertisement
कनीना, 12 दिसंबर (निस)
एसडीजेएम कोर्ट भवन के निर्माण की मांग को लेकर बार एसोसिएशन कनीना के सदस्यों द्वारा बीती 2 दिसंबर से शुरू किया गया अनिश्चतकालीन धरना बुधवार को समाप्त होने के बाद अब शनिवार को लोक अदालत में केसों की वकील पैरवी करेंगे। लोक अदालत के लिए बेंच का गठन कर दिया गया है। हड़ताल के चलते 14 दिसंबर को कनीना कोर्ट में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में वकीलों द्वारा केस की पैरवी करने पर संशय बना हुआ था। बार एसोसिएशन के प्रधान सुनील यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार से कोर्ट का कार्य सुचारू रूप से चला। लोक अदालत में भी केसों की पैरवी की जाएगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शैलजा गुप्ता के मार्गदर्शन में 14 दिसंबर को न्यायिक परिसर नारनौल, महेंद्रगढ़ व कनीना में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement