मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘गैंगरेप के दोषियों को दिलाई जाये कड़ी से कड़ी सजा’

07:47 AM Aug 13, 2023 IST
featuredImage featuredImage

रोहतक, 12 अगस्त (निस)
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता शनिवार को निजी अस्पताल में भर्ती गैंगरेप पीड़िता और उसके परिजनों से मिले और सरकार से दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने और कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की। बच्ची के परिजनों ने बताया कि स्कूल जाते समय बच्ची को अगवा कर एक होटल में ले जाया गया। घटना के बाद बच्ची को होटल मालिकों ने सड़क पर फेंक दिया। परिजनों ने बताया कि सिविल अस्पताल में बच्ची का इलाज नहीं किया गया तो बच्ची को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। परिजनों ने बताया कि होटल बिना लाइसेंस के चल रहा है।
इस अवसर पर सुशील गुप्ता ने कहा कि इस सरकार में दिन के समय बच्चियां का सड़कों से अपहरण कर लिया जाता है और वारदात को अंजाम दे दिया जाता है। अपराधियों को पुलिस प्रशासन और कानून का कोई डर नहीं है।

Advertisement

Advertisement