महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम जरूरी : रेनू भाटिया
07:40 AM Apr 26, 2025 IST
Advertisement
नारायणगढ़, 25 अप्रैल (निस)
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए समाज को जागरूक करना व कानून को प्रभावी ढंग से लागू करना बेहद जरूरी है। रेनू भाटिया महिला थाना नारायणगढ़ के निरीक्षण के पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि एक वर्ष में 80 से 100 स्कूल, काॅलेज एवं यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे और महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित कानूनों एवं साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ताकि विद्यार्थी जागरूक बनें और देश का एक अच्छा नागरिक बन देश के विकास में अपना योगदान दें।
Advertisement
Advertisement