महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कड़े कदम : डीजीपी
करनाल, 7 सितंबर (हप्र)
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर की अध्यक्षता में प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों, पुलिस महानिरीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों की दो दिवसीय बैठक शनिवार को हुई। इसमें अपराध नियंत्रण, फीडबैक तंत्र को सुदृढ़ करने, बदमाशों पर कार्रवाई, विधानसभा चुनाव की तैयारियों, साइबर नियंत्रण, पुलिसकर्मियों के कल्याण सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। पुलिस महानिदेशक कपूर ने अपराध नियंत्रण को लेकर अन्य जिलों में किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि हरियाणा में महिला सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने के उद्देश्य से प्रदेश में भीड़भाड़ वाले 2243 हॉट स्पॉट तथा 430 हॉट रूट्स को चिन्हित किया गया है, जहां पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की संभावनाएं अधिक होती हैं। इन क्षेत्रों तथा रूटों पर विशेष तौर पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। महिलाओं में सुरक्षा की भावना को बल देने के लिए सार्वजनिक परिवहन जैसे- ऑटो रिक्शा, कैब आदि पर यूनिक कोड स्टिकर लगाए गए हैं। महिला सुरक्षा को लेकर किए गए इन कार्यों के परिणामस्वरूप प्रदेश में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 31 अगस्त तक महिला विरुद्ध अपराध जैसे- बलात्कार के मामलो में 17.68 प्रतिशत, छेड़छाड़ के मामलों में 29.88 प्रतिशत, दहेज हत्या के मामलों में 13.24 प्रतिशत तथा अपहरण संबंधी मामलों में 7.79 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
डीजीपी ने कहा कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का डाटाबेस तैयार किया गया है। इसके लिए प्रत्येक जिला में कमेटी गठित की गई है, जिसके द्वारा नियमित तौर पर ऐसे बदमाशों की गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जाती है। उन्होंने लेन ड्राइविंग को लेकर किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि लेन ड्राइविंग को लेकर प्रथम चरण में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-44 पर विशेष अभियान चलाया गया, जिसके सकारात्मक परिणामों को ध्यान में रखते हुए अब इसे प्रदेश के अन्य मार्गों पर भी लागू किया जाए।