For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीड़िता की पहचान गुप्त रखने के जिला अदालतों को कड़े निर्देश

07:27 AM Jul 05, 2024 IST
पीड़िता की पहचान गुप्त रखने के जिला अदालतों को कड़े निर्देश
Advertisement

शिमला, 4 जुलाई (हप्र)
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने पीड़िता की पहचान गुप्त रखने के लिए जिला अदालतों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। कोर्ट ने इन अदालतों को पॉक्सो अधिनियम के प्रावधानों की पूर्णतः अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा है। न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुशील कुकरेजा की खंडपीठ ने पोक्सो से जुड़े मामले का निपटारा करते हुए कहा कि मौजूदा मामले में ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड पर ऐसा कोई भी तथ्य नहीं है जो यह दर्शाता हो कि अधिनियम की धारा 36 के तहत स्क्रीनिंग की प्रक्रिया का पालन पीड़िता का साक्ष्य दर्ज करवाने के समय किया गया हो। कोर्ट ने रिकॉर्ड के अवलोकन के बाद पाया कि मुकदमें के दौरान पीड़िता, उसकी बहनों, मां के साथ-साथ उसके गांव और स्कूल के नाम का खुलासा किया गया है जो कि वैधानिक जनादेश का उल्लंघन है। इसलिए कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश की सभी विशेष अदालतों को पॉक्सो अधिनियम के तहत यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय करने का निर्देश दिया है। उक्त अधिनियम की धारा 36 के तहत पीड़ित बच्चे को इस तरह से साक्ष्य देने की अनुमति देती है कि वह साक्ष्य दर्ज करते समय आरोपी के संपर्क में न आए और ऐसे बच्चे को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से या एकल दृश्यता दर्पण या पर्दे का उपयोग करके बयान दर्ज करने की अनुमति देती है। अधिनियम की धारा 37 में कहा गया है कि मामलों की सुनवाई पीड़ित बच्चे के माता-पिता या किसी अन्य व्यक्ति की उपस्थिति में बंद कमरे में की जाएगी, जिस पर बच्चे को भरोसा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement