जीरकपुर-बलटाना में स्टेट जीएसटी विभाग का सख्त अभियान: बिल न जारी करने पर व्यापारियों पर कार्रवाई
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 3 अक्तूबर
जीरकपुर-बलटाना क्षेत्र में स्टेट जीएसटी विभाग मोहाली द्वारा बिल जारी न करने पर व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। विभाग ने 2 दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें कई दुकानों और व्यापारिक संस्थानों की जांच की गई। अभियान का नेतृत्व ईटीओ पीयूष सिंगला और उनकी टीम ने किया। इस दौरान विभाग ने जीएसटी अधिनियम की धारा 122 और 125 के तहत उन व्यापारियों के खिलाफ चालान जारी किए, जो बिल जारी नहीं कर रहे थे।
चेकिंग अभियान के दौरान अधिकारियों ने मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों को 100% बिलिंग सुनिश्चित करने और हर लेनदेन पर चालान जारी करने के निर्देश दिए। ईटीओ पीयूष सिंगला ने स्पष्ट किया कि बिल न जारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फर्नीचर मार्केट एसोसिएशन और अन्य व्यापारिक एसोसिएशनों को भी उचित करों का भुगतान करने और जीएसटी अधिनियम के तहत सभी नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया। एसोसिएशन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में वे सभी जीएसटी मानदंडों का पालन करेंगे और किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचेंगे।
यह अभियान व्यापारियों के बीच कर अनुपालन के महत्व को बढ़ाने और जीएसटी के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया, जिससे बाजार में पारदर्शिता बनी रहे और कर चोरी पर रोक लगाई जा सके।