मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पराली को आग लगाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

08:04 AM Oct 16, 2024 IST

रतिया, 15 अक्तूबर (निस)
एसडीएम जगदीश चंद्र ने मंगलवार को बीडीपीओ कार्यालय में फसल अवशेष प्रबंधन बारे संबंधित अधिकारियों की मीटिंग ली। उन्होंने पराली को आग लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी अधिकारियों को लगातार फील्ड में निगरानी रखने की हिदायत दी गई है। मीटिंग में एसडीएम जगदीश चंद्र ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई भी आगजनी की घटना करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि गठित कमेटियां निरंतर क्षेत्र में रहकर आग लगाने की घटनाओं पर अंकुश लगाएं, वहीं किसानों को निरंतर जागरूक भी करती रहें। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा कि फसली अवशेषों को आग लगने से किसान के खेत की जमीन खराब हो रही है। इससे न केवल जमीन में रहने वाले मित्र कीट खत्म हो जाते हैं बल्कि आस-पास के क्षेत्र की हवा में घुलने वाला धुआं व्यक्ति की शारीरिक बीमारियों का कारण भी बनता जा रहा है। एसडीएम ने क्षेत्र के किसानों से अपील कि है की वे पराली में आग न लगाएं, बल्कि इसका सही तरीके से प्रबंधन करके आय का साधन बनाएं। पराली जलाने से न केवल पर्यावरण प्रदूषित होता है, जमीन की उर्वरा शक्ति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। बैठक में तहसीलदार विजय कुमार, नायब तहसीलदार अशोक कुमार, बीडीपीओ हनीश कुमार, कृषि विभाग से बीएओ संदीप बिड़लान, सुभाष लोहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement