मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गायों को सड़कों पर छोड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : विपुल गोयल

12:12 PM Nov 11, 2024 IST
नूंह के कामधेनु आरोग्य संस्थान बिस्सर अकबरपुर में रविवार को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए । - हप्र

गुरुग्राम, 10 नवंबर (हप्र)
प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि जबसे भाजपा की सरकार देश तथा प्रदेश में आई है तब से 300 करोड़ की धनराशि जो कि गौशालाओं के उत्थान हेतु दी जाती थी, उसे बढ़ाकर अब 510 करोड़ किया जा चुका है। विपुल गोयल कामधेनु आरोग्य संस्थान बिस्सर-अकबरपुर में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में सड़कों पर घूमने वाली गायों को बचाने के लिए सरकार ने कदम उठाए हैं। उन लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो दूध निकालने के बाद गायों को सड़कों पर भटकने के लिये छोड़ देते हैं।
सरकार गौ रक्षा कि लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि गायों के सड़कों पर घूमने की समस्या का निवारण जल्द हो जाएगा। गौ माता पर हाथ फेरने मात्र से ही मनुष्य की आधी बीमारियां दूर हो दाती हैं ।
इसीलिए हमें गौ माता की पूजा करनी चाहिए तथा सभी को अपने घरों में गाय पालनी चाहिए ।
विपुल गोयल ने कहा कि भारत की पूजा पद्धति तथा सभी त्योहारों में गौ माता का विशेष महत्व है जिसे हमें निरन्तर इसी प्रकार आगे बढ़ाते रहना है।
गौशालाओं में 510 करोड रुपए की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सहमति दी है और गौ सेवा आयोग ने संकल्प लिया है कि गोभक्त और सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा गौमाताओं की सेवा करेंगे ।
इस अवसर पर पूर्व आईपीएस यशपाल सिंघल,कामधेनु आरोग्य संस्थान की अध्यक्षा शशि गुप्ता, डॉ. डीपी गोयल ने डॉ. एसपी गुप्ता , संजीव कृष्ण ठाकुर,पूर्व डीजी योगेश चन्द्र मोदी पूर्व आईपीएस,हरियाणा हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष औरंगजेब खान, आशा, विष्णु भगवान, महावीर भारद्वाज, गौभक्त आचार्य मनीष शर्मा, दिनेश गुप्ता, नवीन झा दिल्ली, राजेन्द्र सिंह गुरुग्राम, तेजपाल बिस्सर, कृष्ण कुमार बिस्सर, आयुष गुप्ता, दीपक के आर गुप्ता, सुनील कुमार गर्ग, नीलम वर्मा, सीए दिनेश गोयल व देश के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement