गावों में कब्जाधारियों से सख्ती से निपटा जाएगा : बीडीपीओ
कनीना 7 जून (निस)
हरियाणा सरकार व उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गावों में पंचायती भूमि पर किए गए कब्जों को हर हाल में हटाया जाएगा और कब्जाधारियों से सख्ती से निपटा जाएगा। विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों की ओर से हाल ही में बेवल, झिगावन, सिहोर, कोका, छितरोली, गोमली में कब्जा कार्रवाई की गई। इसके माध्यम से दर्जनभर ग्रामीणों द्वारा कब्जा की गई कई एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त करवाकर पंचायत को सौंपा गया।
कनीना के बीडीपीओ नवदीप सिंह ने बताया कि कब्जा हटवाने के लिए पुलिस अधीक्षक नारनौल को पत्र भेजकर पुलिस फोर्स की मुहैया करवाने की मांग की गई थी। पुलिस फोर्स के साथ उन्होंने बेवल में दो, झिगावन में दो, कोका में एक, खैराना में दो, छितरोली में एक, सिहोर में एक, गोमली में 5 ग्रामीणों से कब्जे छुड़वाए।
बीडीपीओ ने बताया कि पंचायती राज अधिनियम के तहत कब्जा कार्रवाई के दौरान जेसीबी, ट्रैक्टर सहित मजदूरों का खर्चा अवैध कब्जा धारी से वसूलने का प्रावधान है। ग्राम पंचायत द्वारा जारी किए गए 24(2) का नोटिस देने के बाद अगर अवैध कब्जाधारी अपना कब्जा नहीं हटाता है तो खर्च की वसूली आरोपी से की जाएगी। कब्जा कार्रवाई के दौरान हुए खर्चे का नोटिस कब्जेधारियों को देकर वसूली की जाएगी।
मंगलवार-बुधवार को 5 गावों में होगी कार्रवाई
प्रशासनिक दस्ते द्वारा मंगलवार-बुधवार को गांव गुढा, रामबास, बूचावास, सीगडी, नांगल हरनाथ में जेसीबी मशीन से कब्जा कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में कब्जेधारियों को नोटिस जारी कर दिये गये हैं। कब्जेधारियों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होेंने कहा कि सभी गावों में अवैध कब्जों को हटाया जायेगा।