अपहरण मामले में हो सख्त कार्रवाई : दीपेंद्र हुड्डा
रोहतक, 21 अक्तूबर (निस)
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पार्षद के बेटे के अपहरण की घटना दर्शाती है कि भाजपा सरकार में अपराधियों को सरकार का खुला संरक्षण हासिल है। यही कारण है कि प्रदेश की क़ानून-व्यवस्था चौपट हो चुकी है। उन्होंने अपहरण मामले में कार्रवाई को लेकर उच्चाधिकारियों से बात की। दीपेंद्र हुड्डा अपहरण मामले में गांव ईस्माईला पहुंचे और पंचायत में शिरकत की। दीपेंद्र ने कहा कि लोग न घर के बाहर सुरक्षित हैं और न ही अपने घरों में। उन्होंने कहा कि अपराधियों को खुला लाइसेंस देना असहनीय है।
कानून-व्यवस्था की स्थिति चौपट न हो और प्रदेश अराजकता की तरफ न जाए और अपराध अपना सर न उठा सके। इसके लिए पूरी कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार समेत सभी पार्षदों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। उन्होंने सरकार से मांग करी कि इस पूरे प्रकरण में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाई हो, जो उदाहरण बने। इस पूरे मसले पर उन्होंने इलाके के साथ होने का भरोसा दिया।