मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चावल घोटाले के आरोपियों पर हो कड़ी कार्रवाई : नथवान

06:56 AM Jun 29, 2024 IST
पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के नेता चंडीगढ़ में भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों से मिलकर आते हुए। -निस
Advertisement

रतिया, 28 जून (निस)
हरियाणा में 500 करोड़ रुपए से अधिक के चावल घोटाला के आरोपियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष मनदीप सिंह नथवान के नेतृत्व में चंडीगढ़ में भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने मामले में आरोपियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। यूनियन नेताओं ने इस मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने के लिए अधिवक्ताओं से भी सलाह मशविरा किया।
संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप सिंह नथवान ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की योजना के तहत गरीब परिवारों को आधार कार्ड के आधार पर 10-10 किलो प्रत्येक परिवार को कम रेट पर चावल मिलने थे लेकिन सरकार के कुछ चहेतों ने इस योजना में भारी गड़बड़ी की और गरीबों को मिलने वाले चावल को कुछ बड़े राइस मिलर को बेच दिया। मनदीप सिंह नथवान ने कहा कि अगर इस मामले में उचित जांच की जाए तो बड़े खुलासे हो सकते हैं। इस अवसर पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के वकील प्रदीप सिंह, सुखदीप सिंह, परमजीत सिंह मिंटू, पाल सिंह भी मौजूद पर थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement