लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर हो सख्त कार्रवाई : सुमन खिचड़
फतेहाबाद, 19 दिसंबर (हप्र)
जाखल थाना क्षेत्र में सरपंच व कुछ पंचायत सदस्यों द्वारा नशा आरोपियों को पुलिस के हवाले करने के बाद आरोपियों को थाने से छोड़े जाने के मामले में जिला परिषद चेयरपर्सन एडवोकेट सुमन खिचड़ ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। जिप चेयरपर्सन ने पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में कहा है कि पुलिस अधीक्षक जल्द से जल्द इस मामले में जांच करवाकर लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करें। पत्र में चेयरपर्सन ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि फतेहाबाद के जाखल थाना क्षेत्र में सरपंच व अन्य पंचायत सदस्यों ने नशा तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था लेकिन पुलिस द्वारा नशा बरामदगी होने के बावजूद आरोपियों को छोड़ दिया गया।
गौरतलब हैं कि इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों को छोड़े जाने पर पंचायत और जाखल के लोगों ने पुलिस थाने के बाहर धरना भी दिया था।