यमुनानगर-खजूरी-जठलाना-गुमथला तक होगा सड़क का सुदृढ़ीकरण
यमुनानगर/ रादौर, 7 नवंबर (हप्र/निस)
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने गांव औरंगाबाद, जोड़ियो, फर्कपुर, हरनौल, खुर्दी, गुमथला, बरहेड़ी व अलाहर गांव का धन्यवादी दौरा कर हलके की जनता का आभार व्यक्त किया। विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचने पर गांवों के लोगों ने उनका बुक्के व फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने यमुनानगर-खजूरी-जठलाना-गुमथला रॉव तक सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि यह सड़क लगभग 20 किलोमीटर तक बनाई जाएगी जिस पर 23 करोड़ 62 लाख रुपये खर्च होगा। इस सड़क का सुदृढ़ीकरण अजीत कंस्ट्रक्शन कंपनी करनाल द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह सड़क 17 महीने 20 दिन में बन कर तैयार हो जाएगी जिससे क्षेत्रवासियों को आने-जाने में सुविधा होगी।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने हलका वासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस विश्वास व उम्मीद के साथ हलके की जनता ने उन्हें प्यार व मान-सम्मान देकर अपना जनप्रतिनिधि चुना है उसका वे धन्यवाद करते हैं और वे जनता को विश्वास दिलाते हैं कि वे उनकी उम्मीदों को कभी कम नहीं होने देंगे। उन्होंने इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनका शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने धन्यवादी दौरे के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आप लोगों के सहयोग से लगतार प्रदेश में प्रचंड बहुमत हासिल कर तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रचा है। यह भाजपा के शासन में हुए विकासात्मक योजनाओं व होने वाले विकास कार्यों की जीत है। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश में एक ऐसा राज्य है, जहां पर किसानों की सबसे अधिक फसलें एमएसपी पर खरीद की जा रही है। किसान का एक-एक दाना सरकार द्वारा खरीद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल खाद को लेकर किसानों में गलत भ्रम पैदा कर रहे है जबकि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। किसानों को फसल बिजाई के समय डीएपी की कोई कम नहीं आने दी जाएगी।