For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कांग्रेस संगठन की मजबूती ही चुनाव सफलता की कुंजी : मनोज चौहान

08:06 AM Jun 17, 2025 IST
कांग्रेस संगठन की मजबूती ही चुनाव सफलता की कुंजी   मनोज चौहान
लोहारू में सोमवार को आयोजित बैठक में मंचासीन मनोज चौहान व राजबीर फरटिया। - हप्र
Advertisement

भिवानी, 16 जून (हप्र)
एआईसीसी के सचिव एवं सासंद मनोज चौहान ने कहा है कि हरियाणा में संगठन को लेकर की जा रही बैठक का उद्देश्य संगठन की मजबूती, बूथ स्तर तक पार्टी विस्तार तथा आगामी राजनीतिक रणनीति पर विचार- विमर्श करना है। मनोज चौहान आज लोहारू की अनाज मंडी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैैठक के संयोजक विधायक राजबीर फरटिया थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पार्टी की असली ताकत है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती ही चुनावी सफलता की कुंजी है और हमें हर गांव, हर बूथ तक अपनी नीतियों व विचारधारा को पहुंचाना है।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राजबीर फरटिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी क्षेत्र की जनता के हक, अधिकार और समस्याओं के समाधान के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर संगठन के प्रति पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से कार्य करने का संदेश दिया।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व विधायक सुभाष देशवाल, प्रदीप गुलिया, डॉ. बृजपाल पप्पू, पूर्व चेयरमैन संजय खंडेलवाल, पूर्व पार्षद हरपाल लोहार, पुरुषोत्तम शर्मा (युवा प्रदेश अध्यक्ष), संजय जोगी (प्रधान सेवादल), सरला देवी, जगदीश ढिगावा, बीडीसी सदस्य सूरजभान कुंडल बास, किसान नेता धर्मपाल बारबास, बीडीसी सदस्य नंदलाल, ओमबीर पहलवान, अमन तंवर, देवराज मेहता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement