मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेयर से वोट वापस मांगने पहुंचे रेहड़ी, पटरी वाले!

10:10 AM May 08, 2025 IST
हिसार में नगर निगम के मेयर से अपने वोट वापस मांगते रेहड़ी संचालक। -हप्र

हिसार, 7 मई (हप्र)
2 दिन बाद बड़े अवैध अतिक्रमण हटाने को तैयार हिसार के मेयर प्रवीण प्रोपली और मदद संस्था के अध्यक्ष संजीव भोजराज आगामी दो दिन के बाद सेक्टर-14 से लेकर जिंदल चौक तक अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए साथ जाएंगे। यह आश्वासन बुधवार को मेयर प्रवीण पोपली ने उमदद संस्था को दिया जब रेहड़ी वालों के साथ संजीव भोजराज नगर निगम में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। हिसार के विधायक, मेयर और सांसद से भी जब रेहड़ी, पटरीवालों को निराशा मिली तो रोष स्वरूप अपने वोट के हक के अधिकार को वापस लेने के लिए आज रेहड़ी वाले मेयर के कार्यालय पहुंचे और उनसे सवाल जवाब किया। उन्होंने कहा कि जब आप हमारी परेशानी ही दूर नहीं कर सकते तो हमारा वोट वापस दो। बकायदा रेहड़ी वाले वोटिंग मशीन की डमी के साथ पहुंचे। इस दौरान संजीव भोजराज ने मेयर से सवाल किया कि आप अगर अतिक्रमण हटाने पर सही मायने में कार्य करना चाहते हैं तो वे रेहड़ी वालों को परेशान न करें और जो बड़े-बड़े व्यापारी अवैध रूप से अतिक्रमण किए हुए हैं, उनको हटवाएं। वे स्वयं उनके साथ जाकर बताने को तैयार हैं। इस पर मेयर ने कहा कि वे उनके साथ जाने के लिए तैयार है और 2 दिन के बाद इस पर आगे बढ़ेंगे।

Advertisement

Advertisement