For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रेहड़ी-फड़ी वाले ‘भीख मांगते’ पहुंचे डीसी आफिस, सौंपा ज्ञापन

07:46 AM Jul 01, 2023 IST
रेहड़ी फड़ी वाले ‘भीख मांगते’ पहुंचे डीसी आफिस  सौंपा ज्ञापन
Advertisement

अम्बाला शहर, 30 जून (हप्र)
थोक कपड़ा मार्केट क्षेत्र में पिछले 15 दिन से धरने पर बैठे रेहड़ी फड़ी वालों ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए भीख मांगी और भीख मांगते हुए डीसी दफ्तर पहुंचे। जहां रेहड़ी-फड़ी वालों ने डीसी अम्बाला डॉ. शालीन को मांग पत्र सौंपा और रेहड़ी फड़ी की इजाजत मांगी। इस दौरान डीसी डॉ. शालीन ने नगर निगम कमिश्नर से बात कर कोशिश करने की बात कही। रेहड़ी फड़ी यूनियन प्रधान राम दास व महासचिव भूपेंद्र सिंह ने डीसी से कहा कि उनके सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है। उन्होंने आज प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृहमंत्री के लिए गुजराती में संदेश जारी किया और कहा कि आज उनके ऊपर जुल्म किया जा रहा है। उन्होंने हमेशा भाजपा की मदद की है लेकिन आज वे टूट चुके हैं। यूनियन का प्रारंभ से साथ दे रहे जजपा प्रदेश प्रवक्ता विवेक ललाना ने कहा कि इंसानित की इस लड़ाई में सभी एक साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि अगर आज रेहड़ियां अवैध लग रही हैं तो अवैध शोरूम, अवैध होटल, अवैध पंप पर कार्रवाई कीजिए।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×