बायल गांव में नुक्कड़ नाटक एवं पैदल यात्रा
08:56 AM Sep 30, 2024 IST
रामपुर बुशहर, 29 सितंबर (हप्र)
‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत रामपुर जल विद्युत स्टेशन (412 मेगावाट) बायल ने परियोजना प्रमुख ई.विकास मारवाह की अध्यक्षता में परियोजना स्थल बायल में ‘स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता’ विषय पर एक ‘नुक्कड़ नाटक’ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में महिला मंडल बायल ने ‘नुक्कड़ नाटक’ के ज़रिए लोगों को अपने गली-मोहल्लों व आसपास के क्षेत्रों को साफ रखने का संदेश दिया। रामपुर परियोजना प्रमुख ई. विकास मारवाह ने महिला मंडल बायल की स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति देने पर भूरी-भूरी प्रशंसा की। परियोजना प्रमुख ने प्रोत्साहन के रूप में महिला मंडल बायल के सदस्यों को प्रेशर कुकर प्रदान किए।
Advertisement
Advertisement