मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

4.60 करोड़ की राशि से लगेंगी स्ट्रीट लाइटें, जगमग होगा भिवानी जिला

02:00 AM Mar 30, 2025 IST
अनिता मलिक

भिवानी, 29 मार्च (हप्र) : जिला परिषद चेयरपर्सन कोटे से भिवानी जिले में 4 करोड़ 60 लाख 50 हजार रुपए की राशि की लागत से करीबन 3700 स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। जिससे भिवानी जिले के ग्रामीण क्षेत्र की गलियां दूधिया रोशनी से जगमगा उठेगी।

Advertisement

जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक ने बताया कि पिछले काफी समय से करोड़ों की लागत से लगने वाली हजारों स्ट्रीट लाइटों का कार्य राजनीतिक कारणों से ठप पड़ा था।

उन्होंने अपनी जोर आजमाइश करके आखिरकार करोड़ों राशि की लागत से करीबन 3700 स्ट्रीट लाइट भिवानी जिले के ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोगों के लिए मंगवा दी है। यह लाइटें गांव- गांव पहुंच चुकी हैं और जल्द ही इन लाइटों को गली- गली लगाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा तत्पश्चात भिवानी जिले के गांव दूधिया रोशनी से जगमग होंगे।

Advertisement

तोशाम हलके के इन गांवों में लगेंगी लाइटें

अनीता मलिक ने बताया कि इन गांव में तोशाम हलके के गांव गोलागढ़ में 20 लाइट, मीरान में 50 लाइट, ईशरवाल में 140 लाइट, कैरू में 50 लाइट, तोशाम शहर में 300 लाइट सहित समस्त तोशाम हल्के में 1000 से अधिक लाइट विभिन्न गांव में लगाई जाएंगी। इसके अलावा लोहारू, बवानीखेड़ा, भिवानी, सिवानी, बहल आदि क्षेत्रों में भी जिला परिषद चेयरपर्सन के कोटे से हजारों लाइट लगाई जाएंगी।

विभिन्न ग्रामीणों सहित विभिन्न जिला पार्षद व गांव पिंजोखरा के सरपंच प्रतिनिधि अंकित लांबा, गांव कीरावड़ के सरपंच सुरेश कुमार, गांव पटौदी की सरपंच कमलेश देवी, गांव अलखपुरा के सरपंच अभय कुमार, गांव सरल के सरपंच राजेश, गांव गोलागढ़ सरपंच संदीप कुमार, जिला पार्षद नरेंद्र देवराला, जिला पार्षद महेंद्र शर्मा, जिला पार्षद राजा ड्राइवर, जिला पार्षद रूपेंद्र बामला, जिला पार्षद राहुल मुंढाल, जिला पार्षद रविंद्र मंडोली, जिला पार्षद विक्रम जांगड़ा, जिला पार्षद कृष्ण तिगड़ाना, जिला पार्षद श्वेता रानी आदि ने चेयरपर्सन अनिता मलिक का आभार व्यक्त किया।

तोशाम में भी व्यापार मंडल के प्रधान जोगेंद्र मलिक की अगुवाई में बैठक आयोजित कर लाइट का समान रूप से वितरण किया गया है, जिन्हें लगाने का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
bhiwaniBhiwani districtstreet lightsचेयरपर्सन अनिता मलिकजिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक