For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ड्रीम वर्ल्ड कालोनी में लगी स्ट्रीट लाइट्स

07:31 AM Nov 14, 2023 IST
ड्रीम वर्ल्ड कालोनी में लगी स्ट्रीट लाइट्स
कालका की ड्रीम वर्ल्ड कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन करते नगर परिषद अध्यक्ष कृष्ण लांबा एवं अन्य। - निस
Advertisement

पिंजौर (निस)

Advertisement

कालका की ड्रीम वर्ल्ड कॉलोनी को नगर परिषद ने स्ट्रीट लाइट्स लगाकर दिवाली का तोहफा दिया है। नगर परिषद अध्यक्ष कृष्ण लाल लांबा ने स्ट्रीट लाइट्स का उद्घाटन करते हुए बताया कि कॉलोनी में 27 स्ट्रीट लाइट्स लगवाई गई है, जिससे करीब एक किलोमीटर का एरिया कवर हो गया है। इससे पूर्व कॉलोनी वासियों ने फूल मालाओं से चेयरमैन का स्वागत किया। कॉलोनी वासियों को संबोधित करते हुए लांबा ने कहा कि कॉलोनी वासियों की हर मांग को पूरा किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ नर्मदेश्वर चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष बलराज शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, संतोष दुबे, राहुल नेगी सहित अन्य कॉलोनी वासी उपस्थित थे। बलराज शर्मा ने इस कार्य के लिए पूर्व विधायक लतिका शर्मा, नगर परिषद चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा का आभार जताते हुए कहा कुछ माह पूर्व उनके नेतृत्व में कॉलोनी वासियों का शिष्टमंडल चेयरमैन लांबा को मिला था उस समय उन्होंने कॉलोनी की समस्याओं के बारे में अवगत करवाते हुए एक मांग पत्र चेयरमैन को सौंपा था जिसमे स्ट्रीट लाइट्स समेत गलियां बनवाने की मांग भी थी। उसी के तहत यह स्ट्रीट लाइट्स का काम हुआ है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement