मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

डबवाली में आवारा कुत्तों की दहशत

08:13 AM Apr 27, 2024 IST
Advertisement

डबवाली, 26 अप्रैल (निस)
डबवाली में आवारा कुत्तों द्वारा राहगीरों को काटने का सिलसिला लगातार जारी है। गत 23 मार्च को भी आवारा पागल कुत्ते ने 3 दर्जन लोगों को काट डाला था। अब आवारा कुत्तों द्वारा नित्य प्रति लोगों काटने से आदर्श नगर (वार्ड 12) के बाशिंदे खौफ के साये में हैं। बार-बार शिकायत के बावजूद नगरपरिषद द्वारा आवारा कुत्तों पर नकेल कसने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। गत वर्ष 9 जुलाई, 2023 को नगर परिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा को ज्ञापन दिया था। कई बार नगर परिषद को अवगत करवाया, आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। इससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है। शुक्रवार को आदर्शनगर वासियों ने तहसीलदार जगदीश चंद्र को ज्ञापन देकर आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की गुहार लगाई। भजन मेहता, भारत भूषण वधवा, अमनदीप कक्कड़, लवली शर्मा, रमेश सिंगला, प्रवेश घई, इंदु मुरेजा, राजा कुक्कड़, पूर्व पार्षद शाम लाल कुक्कड़, ऊषा वर्मा व वार्ड 12 की पार्षद ज्योति धमीजा ने बताया कि आवारा कुत्तों की मोहल्ला वासियों में दहशत है, गलियों में आने जाने वाले अनेक राहगीरों, बच्चों व महिलाओं को काट खाया है। इनकी वजह से छोटे-छोटे बच्चों का बाहर खेलना व घर से निकलना मुश्किल हो गया है। रमेश मेहता ने बताया कि पिछले हफ्ते आदर्श नगर निवासी नत्थूराम मुरेजा व इस रविवार को सचिन मिड‍्ढ़ा काकू को कुत्तों ने बुरी तरह काट खाया। काकू की बाइक के पीछे पड़ते हुए उनकी दोनों टांगों पर काट दिया।

आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए टेंडर की प्रक्रिया के लिए दस्तावेज तैयार हैं, आचार संहिता के चलते टेंडर नहीं लगया जा सका।
-सुरिन्दर कुमार, ईओ, नगर परिषद

Advertisement

Advertisement
Advertisement