नाबालिग का पीछा कर रहे थे आवारा लड़के, 'डायल 112' पहुंची मौके पर
कुरुक्षेत्र, 7 सितंबर (हप्र)
जिला पुलिस कुरुक्षेत्र के एमरजेंसी रिस्पांस एंड सपोर्ट सिस्टम ‘डायल 112’ वाहनों पर तैनात कर्मचारी ‘डायल 112’ सिस्टम को सफल बनाने के लिए दिन-रात अपनी डयूटी ईमानदारी व लगन से कर रहे हैं। गर्ग ने बताया कि हरियाणा पुलिस के सेवा, सुरक्षा और सहयोग के स्लोगन को सार्थक करते हुए जिला पुलिस ने ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया। 6 सितंबर को रात को करीब 9 बजे देवीदासपुरा निवासी एक 12-13 वर्षीय नाबालिग लड़की मामूली कहासुनी होने के कारण अपने परिवारजनों से नाराज होकर घर से बाहर निकल गई। कुछ देर बाद वह सेक्टर-2 पेट्रोल पम्प के सामने से होती हुई देवीलाल पार्क वाले रास्ते पर जाने लगी। जहां से 4 आवारा लड़कों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया, जिनको देखकर नाबालिग तेज कदमों से चलती हुई देवीलाल पार्क के पास पहुंच गई। वहां एक लड़का मौजूद था। उस लड़के से नाबालिग ने मदद मांगी, जिस पर लड़के ने डायल 112 को काल की। डायल 112 गाड़ी के इंचार्ज हवलदार कर्ण सिंह, भोपाल सिंह व सिपाही विपिन की टीम तुरन्त मौके पर पहुंची। वे चारों लड़के पुलिस टीम को देखकर मौके से फरार हो गये।