मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा नेता की भतीजी पर आवारा पशु ने किया हमला, घायल

03:52 PM Sep 01, 2021 IST

हिसार, 31 अगस्त (हप्र)

Advertisement

बीते कल जवाहर नगर में आवारा पशु के हमला करने से सुंदरदास सचदेवा की मौत हो गई थी और आज भाजपा नेता कर्ण सिंह रानौलिया की भतीजी पर आवारा पशु ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार उनकी भतीजी किसी काम से जा रही थी कि गली में पीछे से आ रही एक गाय ने उन पर हमला कर दिया। उस समय गली में कोई भी नहीं था, लेकिन चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से निकलकर आए और उनको छुड़वाने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाय के बार-बार हमला करने से भाजपा नेता की भतीजी बेसुध तक हो गई थी लेकिन आवारा पशु ने फिर भी उसे सींग से मारना जारी रखा।

स्थानीय निवासियों ने किसी तरह उन्हें गाय के चंगुल से छुड़वाया और अस्पताल में भर्ती करवाया। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी शहर में अनेक लोग आवारा पशुओं के हमलों से अपनी जान गंवा चुके हैं। हर बार शहर को आवारा पशुमुक्त करने की मांग उठाई जाती है और भाजपा नेताओं के अनुसार शहर आवारा पशुमुक्त कर भी दिया जाता है, कम से कम कागजों में तो सही। शहर की सड़कों व मौहल्लों में आवारा पशु आम जन को तो नजर आते हैं, शायद प्रशासन को नहीं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘भाजपाआवाराभतीजी