मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नालागढ़ ब्लाॅक कांग्रेस की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर बनायी रणनीति

12:36 PM Jun 06, 2023 IST

बीबीएन, 5 जून (निस)

Advertisement

नालागढ़ ब्लाॅक कांग्रेस की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। बैठक में नालागढ़ ब्लाॅक कांग्रेस इकाई का गठन कर कार्यकर्ताओं को नयी जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं। नालागढ़ में ब्लाॅक अध्यक्ष हुसन चंद ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोकसभा चुनाव के लिए अभी से जुट जाएं।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव व नालागढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार रहे हरदीप बाबा ने कहा कि प्रदेश मेें कांग्रेस सरकार बनते ही रामशहर कालेज भवन, ढांग स्कूल में परीक्षा हाल के लिये बजट का प्रावधान कर कार्य शुरू करवा दिया गया है। इसके अलावा रामशहर तहसील ओर पंजैहरा उप-तहसील के लिये बजट जारी करवाकर टेंडर लगवा दिया गया है। इन सभी कार्यों के लिये भाजपा सरकार ने पांच साल मेें बजट जारी नहीं किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिये कांग्रेस कार्यकर्ता मैदान मेें उतर जाएं। इस मौके पर ब्लाॅक इकाई का गठन किया गया जिसमें देवीशरण खुल्लर को नालागढ़ शहर का प्रधान बनाया गया। 16 लोगों को उपप्रधान, 12 को जनरल सेक्रेटरी व 32 को सचिव बनाया गया है।

Advertisement

Advertisement