मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

80 वर्ष की दादी की कहानी, आने वाली है 'गुड लक'

04:27 PM Apr 02, 2024 IST
Advertisement

नयं दिल्ली : फिल्ममेकर, एक्टर, प्रोड्यूसर आजाद जैन की फिल्म 'गुड लक' आगामी 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन प्रखर श्रीवास्तव ने किया है। फिल्म के संबंध में प्रोड्यूसर आजाद जैन ने बताया कि उनकी फिल्म की सबसे बड़ी विशेषता इसकी कहानी है और हमेशा से उनकी यही कोशिश रहती है कि वे अपनी पिछली फ़िल्म से बिल्कुल अलग कहानी के साथ अपने दर्शकों से मुखातिब हों। आजाद कहते हैं कि परंपरागत फिल्मों से बिलकुल उलट उनकी फिल्म की हीरोइन 80 साल की दादी 'अंगूरी' हैं। अंगूरी का किरदार वरिष्ठ अभिनेत्री मालती माथुर ने निभाया है, जिनके प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आते ही सभी किरदारों के बीच हलचल मच जाती है। हालांकि आजाद जैन 'गुड लक' की कहानी के 'बधाई हो' के आसपास होने से साफ इनकार करते हैं। वह कहते हैं कि एक उम्रदराज महिला की प्रेगनेंसी के अलावा दोनों फिल्मों में कोई समानता नहीं है। फिल्म की कहानी इतनी दिलचस्प है कि जैसे-जैसे यह आगे बढ़ती है, अपने दर्शकों को चौंकाती है। उन्होंने दावा किया है कि फिल्म में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ है। अभिनेता बिजेंद्र काला ने फिल्म में 80 साल की दादी अंगूरी के बेटे 'पप्पी' की भूमिका अदा की है। आजाद जैन ने इस फिल्म में 'चुनचुन' का रोल निभाया है, जो फिल्म की मुख्य किरदार 'अंगूरी' का दामाद है, जो कि पिछले 25 वर्षों से नि:संतान होने के कारण काफी मायूस सा रहता है। फिल्म के अन्य कलाकारों में तूलिका बनर्जी, आशुतोष उपाध्याय, पंकज वागले, सागर शिंदे, आयुषी शुक्ला, केशव शर्मा, भूषण जैन और वीरेंद्र नौटियाल शामिल हैं। प्रोड्यूसर आजाद जैन इस फिल्म से पहले 18 शॉर्ट्स फिल्म बना चुके हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement