मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्टॉर्म वॉटर पाइप को मटौर लाइट्स तक डाला जाए : डिप्टी मेयर

10:36 AM Nov 27, 2024 IST
मंगलवार को कुंभड़ा सड़क पर पाइपें डालने के कार्य का निरीक्षण करते डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी।

मोहाली, 26 नवंबर (निस)
नगर निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने कुंभड़ा लाइट्स से बावा व्हाइट हाउस तक सड़क को चौड़ा करने के साथ-साथ बरसाती पानी की निकासी के लिए ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) द्वारा बड़ी स्टॉर्म वॉटर पाइपें डालने की सराहना की है।
उन्होंने गमाडा के मुख्य प्रशासक, मुख्य अभियंता और निगम कमिश्नर को भी पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि आपस में समन्वय बनाकर इस स्टॉर्म वॉटर पाइप को मटौर की लाइटों तक बढ़ा कर डाला जाए ताकि पूरे क्षेत्र में बरसाती पानी की निकास हो सके।
डिप्टी मेयर बेदी ने कहा कि इन पाइपों को मटौर की लाइटों तक बिछाने से फेज 7, सेक्टर-70, सेक्टर-71 फेज 3बी2 और मटौर में बरसाती पानी का निकास बहुत कम पैसे में हो जाएगी। यह पानी फेज 3 ए से चंडीगढ़ की ओर से इन इलाकों में प्रवेश करता है, जिससे लोगों को भारी नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि अगर अभी चल रहे काम के साथ-साथ ये पाइपें आगे भी बिछा दी जाएं तो मोहाली के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
बेदी ने कहा कि सेक्टर-71 से आगे एयरपोर्ट रोड को गमाडा ने ऊंचा कर दिया है, जिससे पानी आगे नहीं जाता। यह पानी सेक्टर-71 और 70 के निवासियों के घरों में घुस जाता है। उन्होंने कहा कि इसके चलते यदि मटौर रोड से ही पानी को कुंभड़ा की तरफ मोड़ दिया जाए तो यह समस्या भी हल हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बरसाती पानी की निकासी के लिए जो सर्वे मोहाली नगर निगम ने तैयार किया है, उसमें भी इन इलाकों की पानी निकासी को लेकर यही स्थिति बताई गई है।
उन्होंने निगम कमिश्नर टी. बेनिथ से भी अनुरोध किया कि वे तुरंत गमाडा अधिकारियों के साथ समन्वय करें क्योंकि काम अभी शुरू ही हुआ है इसलिए बहुत कम पैसों में बड़े क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी का मसला हल हो सकता है।

Advertisement

Advertisement