For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बावल में अंधड़, दो ट्रांसफार्मर और कई पेड़ हुए धराशायी

07:27 AM Dec 29, 2024 IST
बावल में अंधड़  दो ट्रांसफार्मर और कई पेड़ हुए धराशायी
बावल के गांव बीदावास में घर के पास गिरा ट्रांसफार्मर व पेड़। - हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 28 दिसंबर (हप्र)
बीती रात तेज अंधड़ के साथ हुई ओलावृष्टि से बावल क्षेत्र के 12 से अधिक गांवों में भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से जहां सरसों की फसल चोपट हो गई, वहीं बिजली के दो ट्रांसफार्मर और कई पेड़ धराशायी हो गये। एक ट्रांसफार्मर किसान के घर पर गिरा। वहां रह रहे लोग बाल-बाल बचे। एक मकान पर भारी भरकम पेड़ टूटकर आ गिरा।
गांव बीदावास में हाई वॉल्टेज 65केवीए ट्रांसफार्मर सड़क के बीच गिरा पड़ा था, जिससे गांवों की बिजली गुल हो गई। गांव के सुरेश कुमार ने बताया कि उसके मकान पर भारी भरकम पेड़ गिरने से नुकसान हुआ है। पेड़ गिरते ही तेज धमाका हुआ और परिवार घबराकर घर से बाहर निकल आया। घर के निकट ही 33केवीए का एक अन्य ट्रांसफार्मर भी धमाके के साथ धराशायी हो गया। इस गांव में बिजली के 12 पोल, दो ट्रांसफार्मर व दो मकानों पर पेड़ गिरे।
गांव खिजूरी, बाधौज, लालपुर, झाबुआ व नांगल में भी ओलावृष्टि व अंधड़ से भारी नुकसान होने के समाचार है। सरसों की फसल पूरी तरह से चोपट हो गई है। बावल के किसान नेता रामकिशन महलावत ने क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा लेने के बाद एसडीएम उदयभान से फोन पर बात की और पीडि़त किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की। इस मौके पर भरत नंबरदार, पंच भूपसिंह, दयाराम, खिजूरी सरपंच मीर सिंह, पूर्व सरंपच हुकम सिंह, सतबीर, मनोज, सरंपच मनीराम भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement