सर्वेक्षणों की आड़ में वोटरों का विवरण मांगना बंद करें : आयोग
नयी दिल्ली, 2 मई (एजेंसी)
निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा अपनी प्रस्तावित योजनाओं के लिए विभिन्न सर्वेक्षणों की आड़ में मतदाताओं का विवरण मांगने को गंभीरता से लिया है, क्योंकि यह चुनाव कानून के तहत भ्रष्ट आचरण के समान है। आयोंग ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल और उम्मीदवार ऐसी गतिविधियों में संलग्न हैं जो वैध सर्वेक्षणों और चुनाव के बाद लाभार्थी-उन्मुख योजनाओं के मद्देनजर व्यक्तियों को पंजीकृत करने के पक्षपातपूर्ण प्रयासों के बीच की रेखाओं को पार कर रहे हैं। आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को किसी भी विज्ञापन, सर्वेक्षण या मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से चुनाव के बाद लाभार्थी-उन्मुख योजनाओं के लिए लोगों को पंजीकृत करने वाली किसी भी गतिविधि को तुरंत बंद करने के लिए एक सलाह जारी की। इसने कहा है कि चुनाव के बाद के लाभों के मद्देनजर पंजीकरण के लिए निजी तौर पर मतदाताओं को आमंत्रित करने या बुलाने का कार्य निर्वाचक और प्रस्तावित लाभ के बीच एक लेन-देन जैसे संबंध का आभास पैदा कर सकता है और एक प्रलोभन जैसा है।
भारत जोड़ो का समापन ‘कांग्रेस ढूंढो यात्रा’ से होगा : शाह
बरेली : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी के ‘शहजादे’ राहुल गांधी ने चुनाव अभियान की शुरुआत ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से की थी मगर इसका समापन अगली चार जून को ‘कांग्रेस ढूंढो यात्रा’ से होगा। शाह ने बरेली से भाजपा उम्मीदवार छत्रपाल गंगवार के समर्थन में आयोजित एक जनसभा में कहा, ‘हमारे सामने यह घमंडिया गठबंधन ‘इंडी’ चुनाव लड़ रहा है। इनके शहजादे राहुल बाबा ने चुनाव की शुरुआत ‘भारत जोड़ो’ यात्रा से की थी। परंतु, मैं आज बरेली में कहकर जा रहा हूं कि शुरुआत ‘भारत जोड़ो’ यात्रा से की गई थी मगर चार जून के बाद ‘कांग्रेस ढूंढो’ यात्रा से इसका समापन होने वाला है।’ उन्होंने दावा किया, ‘दो चरण के चुनाव में कांग्रेस दूरबीन से भी नजर में नहीं आ रही है और नरेन्द्र मोदी सेंचुरी मारकर 400 की दौड़ में बहुत आगे निकल गए हैं।’ गृह मंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए इस मुद्दे पर भी कांग्रेस की आलोचना की। साथ ही कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मंदिर निर्माण ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण भेजे जाने के बावजूद प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं गये क्योंकि उन्हें अपने ‘वोट बैंक’ वालों का डर था कि अगर वहां जाएंगे तो वोट नहीं मिलेगा। ‘आपको मालूम है न कि कौन सा वोट बैंक है उनका?’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘अखिलेश जी खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और सोनिया जी बेटे (राहुल गांधी) को प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं। जो अपने बेटे, बेटी, पत्नी, भाई, भतीजे को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाने के लिए राजनीति में हो, वह बरेली के युवाओं का भला कैसे कर सकता है?’
उमर अब्दुल्ला ने बारामूला से भरा नामांकन
श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उमर अब्दुल्ला का मुकाबला पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और अलगाववादी से नेता बने सज्जाद लोन से है। पीडीपी ने यहां से मीर फयाज को उतारा है।
धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर से नामांकन किया दाखिल
संबलपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बृहस्पतिवार को ओडिशा के संबलपुर से लोकसभा चुनाव के वास्ते नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रधान ने कहा,‘ ओडिशा में परिवर्तन की मांग है और भाजपा राज्य में न केवल लोकसभा बल्कि विधानसभा चुनाव भी जीतने के लिए संकल्पबद्ध है।’ मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रधान 15 साल के बाद चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने पिछला चुनाव में 2009 में भाजपा-बीजू जनता दल गठबंधन टूट जाने के बाद लड़ा था।
भाजपा ऐसे लोगों को आगे बढ़ाती है जो भ्रष्ट हैं : प्रियंका
चिरमिरी : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा में केवल दो तरह के नेताओं को बढ़ावा दिया जाता है, एक जो भ्रष्ट हैं और दूसरे वे जो लोगों के कल्याण के मुद्दे पर नहीं बोलते। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चिरमिरी शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पक्ष में आयोजित इस रैली में उन्होंने कहा कि भाजपा की योजना लोगों को पांच किलो राशन देकर उन्हें अपने ऊपर निर्भर बनाना है। उन्होंने लोगों से उनसे रोजगार मांगने के लिए कहा।
गिरफ्तारी का जवाब लोग वोट से देंगे : सुनीता केजरीवाल
अहमदाबाद : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि लोग समझदार हैं और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेल में डालने के भाजपा के कदम का जवाब अपने वोट से देंगे। वह गुजरात के भरूच और भावनगर संसदीय क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियों में शामिल होने से पहले अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचीं। उन्होंने हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों से कहा, ‘उन्होंने (भाजपा ने) अरविंद केजरीवाल को चुनाव के समय बलपूर्वक जेल में डाला है ताकि उनकी आवाज जनता तक नहीं पहुंचे। लेकिन लोग बहुत समझदार हैं और वे अपने वोट से जवाब देंगे।