महम में नगरपालिका की जमीन से कब्जा छुड़वाने पहुंचे प्रशासनिक अमले पर पथराव
हरीश भारद्वाज/हमारे प्रतिनिधि
रोहतक, 18 फरवरी
जिले के महम कस्बे के गोहाना रोड पर स्थित नगरपालिका की 9 एकड़ जमीन पर कब्जा छुड़वाने पहुंचे प्रशासनिक अमले को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। जमीन पर कब्जा जमाए बैठे लोगों ने नपा कर्मचारियों व पुलिस पर पत्थराव किया व महम गोहाना रोड पर जाम लगा दिया। मामला बिगड़ता देख इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी गई। थाना प्रभारी सत्यपाल पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जाम हटवाना चाहा तो अवैध कब्जाधारियों ने फिर से विरोध किया। उसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई और जाम खुलवा दिया। इस दौरान पुलिस जबरदस्ती करने वाले कई महिला व पुरुषों को अपने साथ थाने ले गई।
करोड़ों की जमीन पर बना लिए मकान
गोहाना रोड से मॉडल स्कूल के पीछे तक करीब 9 एकड़ खाली पड़ी नगरपालिका की जमीन पर अवैध कब्जा कर 60-70 लोगों ने अपने घर बना लिए। उन्होंने मिलीभगत कर वहां बिजली के मीटरों सहित पानी के कनेक्शन भी लगवा दिए। नगरपालिका ने अवैध कब्जाधारियों को कई बार नोटिस जारी किए लेकिन उन्होंने कब्जा नहीं छोड़ा। नगरपालिका सचिव नवीन नांदल व एमई अशोक हुड्डा ने बताया कि यह करोड़ों रुपए की जमीन है। नोटिस के बाद भी इन्होंने कब्जा नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि मंगलवार को नपा कर्मचारियों ने कई घरों की चारदीवारी व अवैध निर्माण को गिरा दिया। लोगों ने मामूली विरोध किया था लेकिन उनकी नहीं चली। उन्हें दो दिन में मकान खाली करने का समय दिया गया है। इस बारे वहां रहने वालों ने लिखित में दिया है। नपा सचिव ने बताया कि दो दिन में लोगों ने खुद कब्जा नहीं हटाया तो फिर से कार्रवाई की जाएगी।
खुद सरकारी विभागों ने दे रखे हैं बिजली पानी के कनेक्शन
वहीं, कब्जाधारियों का कहना है कि वे यहां कई सालों से मकान बनाकर रह रहे हैं। उनके मकानों की रजिस्ट्री नहीं हैं लेकिन बिजली पानी के कनेक्शन खुद सरकारी विभागों ने दे रखे हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड 3 में उनके वोट हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मकान तोड़ते हुए भेदभाव किया गया। जान पहचान वालों के घर छोड़ दिए गए जबकि उनके मकान जेसीबी चलाकर तोड़ दिए गए। थाना प्रभारी सत्यपाल ने बताया कि कब्जा छुड़वाने का विरोध करते हुए कुछ लोग रोड पर आ बैठे जिन्हें कुछ समय बाद हटा दिया गया।
