Action On Illegal Construction : अवैध निर्माण ढहाने गई टीम पर पथराव, डयूटी मजिस्ट्रेट से हाथापाई, जेसीबी के भी शीशे तोड़े
गुरुग्राम, 23 जनवरी (हप्र) : नूंह जिला के खंड पुन्हाना में अवैध कॉलोनियों में निर्माणों को गिराने गई डीटीपी की टीम पर (Action On Illegal Construction) महिलाओं ने पथराव कर दिया। इस पथराव में (as a result) जेसीबी मशीन में भी तोड़फोड़ की गई। साथ ही मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ महिलाओं ने हाथापाई की। पुलिस ने इस उपद्रव में एक महिला को गिरफ्तार किया।
इस सिलसिले में ( furthermore)अवैध निर्माणों की तोडफ़ोड़ के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए जिला नगर योजनाकार बिनेश कुमार ने बताया कि पुन्हाना के डुडौली, ठेक व पटाकपुर में विभाग को काफी समय से अवैध निर्माणों की सूचना मिल रही थी। भूमाफियाओं द्वारा अवैध कॉलोनी काटकर वहां पर निर्माण कराया जा रहा है।
Action On Illegal Construction-अवैध निर्माण ढहाये
इस सूचना पर ( On the spot) पुलिस सुरक्षा के बीच वे अवैध निर्माणों को ढहाने के लिए जेसीबी लेकर पहुंचे। गांव पटाकपुर में करीब सात एकड़ जमीन से रास्तों व डीपीसी को तोड़ा गया। इसी तरह से गांव डुडौली क्षेत्र में भी करीब पांच एकड़ जमीन में काटी जा रही कॉलोनियों में निर्माण तोड़े गए।
महिलाओं ने डाली काम में बाधा
बृहस्पतिवार को ( further) टीम जब ठेक गांव में निर्माण तोड़ने पहुंची तो काफी संख्या में महिलाएं जेसीबी के सामने आ गईं। डीटीपी बिनेश कुमार के मुताबिक महिलाओं ने सरकार काम में बाधा डालना शुरू कर दिया। देखते ही देखते कुछ महिलाओं ने जेसीबी मशीन पर पथराव करना शुरू कर दिया। डीटीपी के साथ भी महिलाओं द्वारा बदसलूकी करते हुए हाथापाई की गई। पुलिस ने महिलाओं को तितर-बितर करने का प्रयास किया। डीटीपी के मुताबिक महिलाओं ने उनके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की भी धमकी दी। मौके पर पुलिस ने एक महिला को पथराव करते हुए पकड़ा।
पुलिस थाना से जांच अधिकारी देवी सिंह ने कहा कि शिकायत मिलने पर आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Action On Illegal Construction-क्या कहते हैं लोग
पीड़ित लोगों का आरोप था (Moreover) कि जब प्रॉपर्टी डीलर कॉलोनी काटता है तब सरकार के सभी विभाग के अधिकारी मिली भगत कर उसे संरक्षण देते हैं और वह खूब पैसे कमाते हैं। जब लोग मकान बना लेते हैं तब भी कोई नहीं आता लेकिन बनाने के बाद जब लगभग कॉलोनी पूरी हो जाती है तब डीटीपी इंफोर्समेंट अपनी टीम लेकर आ जाता है और गरीबों के घर तोड़े जाते हैं। पूरे मेवात में पुनहाना, फिरोजपुरझिरका, नगीना, नूंह, तावडू में अवैध कॉलोनी कट रही है लेकिन इन अधिकारियों ने आंखें बंद कर रखी हैं।
‘अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई रहेगी जारी’
जींद में अवैध मार्केट, कॉलोनियों पर प्रशासन चलाएगा बुलडोजर