Stock Market Update चार दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में राहत, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुले
10:42 AM Jul 15, 2025 IST
Advertisement
मुंबई, 15 जुलाई (भाषा)
लगातार चार कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को सकारात्मक शुरुआत देखने को मिली।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 203.95 अंक चढ़कर 82,457.41 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 68.85 अंक की मजबूती के साथ 25,151.15 पर कारोबार करता दिखा।
Advertisement
चुनिंदा शेयरों में मजबूती
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से अधिकांश के शेयर हरे निशान में खुले।
- सन फार्मा, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा मोटर्स और इन्फोसिस के शेयरों में उल्लेखनीय बढ़त दर्ज की गई।
- वहीं, एचसीएल टेक के शेयरों में लगभग 3% की गिरावट देखी गई।
इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी कमजोरी रही।
वैश्विक बाजारों से मिला-जुला संकेत्र
- हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की 225 बढ़त में रहे।
- दूसरी ओर, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट गिरावट के साथ बंद हुए।
- अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए, जिससे वैश्विक धारणा को समर्थन मिला।
कच्चा तेल और निवेश धारणा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.39% गिरकर 68.94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई, जो घरेलू अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत है।
Advertisement
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,614.32 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,787.68 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी कर बाजार को संतुलन प्रदान किया।
Advertisement