मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार चमका, सेंसेक्स 82,250 के पार

10:30 AM May 20, 2025 IST

मुंबई, 20 मई (एजेंसी)
वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेतों और दो सत्रों की गिरावट के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों में फिर से रौनक लौट आई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 191 अंक की बढ़त के साथ 82,250.42 अंक पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 64.90 अंक चढ़कर 25,010.35 अंक पर रहा।

Advertisement

सेंसेक्स की 30 में से टाटा स्टील, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, आईटीसी, टीसीएस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और नेस्ले के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

एशियाई बाजारों में भी मजबूती दिखी। शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225 और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे। वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.06% गिरावट के साथ 65.50 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

Advertisement

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 525.95 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की थी।

Advertisement
Tags :
Brent crudeBSEFIIForeign InvestorsGlobal MarketsInfosysITCMarket RallyNiftyNSESensexTata SteelTCSआईटीसीएनएसईएफआईआईटाटा स्टीलनिफ्टीबाजार में तेजीStock Marketबीएसईब्रेंट क्रूडविदेशी निवेशकवैश्विक बाजारशेयर बाजारसेंसेक्स