मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Stock Market सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, विदेशी बाजारों से मिली उम्मीदें

10:40 AM Jun 05, 2025 IST

मुंबई, 5 जून (एजेंसी)
Stock Market घरेलू शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 197.83 अंक की बढ़त के साथ 81,196.08 अंक पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 71 अंक चढ़कर 24,691.20 अंक पर पहुंच गया।
विश्लेषकों के अनुसार, एशियाई बाजारों में मजबूत रुख के कारण घरेलू बाजारों में भी निवेशकों का भरोसा बना हुआ है। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बाजार लाभ में रहे, जबकि जापान का निक्की 225 नुकसान में रहा।
सेंसेक्स के 30 कंपनियों में से इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्म, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, अदाणी पोर्ट्स और एनटीपीसी के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। इसके विपरीत बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत गिरी

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.12 प्रतिशत गिरकर 64.78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सक्रिय रहकर करीब 1,076.18 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
इस सकारात्मक माहौल के बीच निवेशकों की उम्मीदें बढ़ी हैं कि आरबीआई की मौद्रिक नीति बैठक के नतीजे भी बाजारों के अनुकूल रहेंगे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Asian MarketsBajaj FinanceBrent crudeFIIForeign InvestmentMarket UpdateNiftyRelianceSensexStock Marketएफआईआईएशियाई बाजारनिफ्टीबजाज फाइनेंसब्रेंट क्रूडमार्केट अपडेटरिलायंसविदेशी निवेशशेयर बाजारसेंसेक्स