मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Stock Market सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में गिरावट

11:30 AM May 27, 2025 IST

मुंबई, 27 मई (एजेंसी)
Stock Market एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के चलते मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों प्रमुख सूचकांकों में दो दिनों की बढ़त के बाद गिरावट दर्ज की गई।
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 460.38 अंक टूटकर 81,716.07 पर पहुंचा। बाद में और गिरकर 627.86 अंक की गिरावट के साथ 81,548.59 पर आ गया। निफ्टी भी 162.05 अंक गिरकर 24,839.10 पर खुला और फिर 178 अंक फिसलकर 24,807.95 पर कारोबार करने लगा।

Advertisement

किन शेयरों में गिरावट

सेंसेक्स की 30 में से अधिकांश कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे, जिनमें शामिल हैं:

NTPC, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, TCS, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स आदि। केवल इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान में देखे गए।

Advertisement

वैश्विक बाजार का हाल : दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और शंघाई कम्पोजिट सभी नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को 'मेमोरियल डे' पर बंद रहे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट क्रूड 0.26% गिरकर 64.56 डॉलर प्रति बैरल रहा। विदेशी निवेशक (FII) सोमवार को 135.98 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे।

Advertisement
Tags :
FIIइंवेस्टमेंट न्यूजएनएसईनिफ्टीबाजार गिरावटबीएसईब्रेंट क्रूडम्यूचुअल फंडविदेशी निवेशकवैश्विक बाजारशेयर बाजारसेंसेक्सस्टॉक मार्केट अपडेट