मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Stock market डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट, 86.66 पर खुला

10:09 AM Mar 19, 2025 IST
featuredImage featuredImage
rupee all time low against dollar सांकेतिक फोटो

मुंबई, 19 मार्च (एजेंसी) 

Advertisement

Stock market अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और वैश्विक व्यापार शुल्क को लेकर चिंताओं के बीच बुधवार को रुपये ने कमजोर शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 86.66 प्रति डॉलर पर खुला, जिससे बाजार में हलचल देखने को मिली।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर डॉलर की मजबूती का दबाव रुपये पर पड़ा, हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू शेयर बाजारों में विदेशी पूंजी प्रवाह से रुपये को कुछ सहारा मिला।

Advertisement

86.68 रुपए तक पहुंचा, फिर संभला

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये की शुरुआत 86.60 प्रति डॉलर पर हुई, लेकिन जल्द ही यह गिरकर 86.68 तक पहुंच गया। हालांकि, कुछ सुधार के बाद यह 86.66 प्रति डॉलर पर स्थिर हुआ, जो मंगलवार के बंद भाव 86.56 से 10 पैसे नीचे है।

डॉलर मजबूत, ब्रेंट क्रूड में नरमी

इस दौरान, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09% बढ़कर 102.98 पर पहुंच गया। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, ब्रेंट क्रूड 0.27% फिसलकर 70.37 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

विदेशी निवेशकों की बाजार में दिलचस्पी

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को भारतीय बाजार में सकारात्मक रुख बनाए रखा और शुद्ध रूप से 694.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

 

Advertisement
Tags :
‘डॉलरBrent crudedollarEconomyFIIFinancial MarketsForexInvestmentRupeeStock Marketअर्थव्यवस्थाएफआईआईनिवेशब्रेंट क्रूडरुपयावित्तीय बाजारविदेशी मुद्राशेयर बाजार