For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

NDA सरकार गठन की उम्मीदों के बीच दूसरे दिन भी शेयर बाजार में तेजी

04:50 PM Jun 06, 2024 IST
nda सरकार गठन की उम्मीदों के बीच दूसरे दिन भी शेयर बाजार में तेजी
Advertisement

मुंबई, छह जून (भाषा)

Advertisement

Sensex jumped 692 points: केंद्र में अगली सरकार की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही पास रहने की संभावना से उत्साहित घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए।

बृहस्पतिवार को दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी क्रमशः 692 अंक और 201 अंकों की बढ़त लेने में सफल रहे।

Advertisement

बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 75,000 के स्तर को एक बार फिर हासिल करते हुए 692.27 अंक यानी 0.93 प्रतिशत उछलकर 75,074.51 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान एक समय यह 915.49 अंक तक बढ़कर 75,297.73 पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 201.05 अंक यानी 0.89 प्रतिशत चढ़कर 22,821.40 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान यह 289.8 अंक यानी 1.28 प्रतिशत बढ़कर 22,910.15 अंक तक पहुंच गया था। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, इन्फोसिस, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और विप्रो के शेयरों में सर्वाधिक बढ़त दर्ज की गई।

दूसरी तरफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

हालांकि भाजपा को हाल में संपन्न संसदीय चुनावों में अपने दम पर स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है, लेकिन सहयोगी दलों के साथ मिलकर भाजपा के पास सरकार बनाने लायक बहुमत है और प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने की कोशिशों में जुट गए हैं।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोप के अधिकांश बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

बुधवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत बढ़कर 78.43 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 5,656.26 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

चुनावी नतीजे के दिन की भारी गिरावट से उबरते हुए सेंसेक्स बुधवार को 2,303.19 अंक उछलकर 74,382.24 और निफ्टी 735.85 अंक चढ़कर 22,620.35 पर पहुंच गया था।

अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी जारी, अडाणी एनर्जी पांच प्रतिशत चढ़ा

अडाणी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से नौ के शेयर लगातार दूसरे दिन बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई में अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 5.10 प्रतिशत, अडाणी टोटल गैस का शेयर 3.97 प्रतिशत, एनडीटीवी का शेयर 3.70 प्रतिशत, अडाणी पावर का शेयर 3.17 प्रतिशत और अडाणी विल्मर का शेयर 3.05 प्रतिशत चढ़ा।

एसीसी का शेयर 2.56 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज 2.13 प्रतिशत, अडाणी ग्रीन एनर्जी 1.99 प्रतिशत, अम्बुजा सीमेंट्स का शेयर 1.77 प्रतिशत चढ़ गया। बृहस्पतिवार को कारोबार बंद होने पर अडाणी समूह की नौ कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 14,08,109.76 करोड़ रुपये था।

हालांकि, अडाणी पोर्ट्स के शेयर में 0.18 फीसदी की गिरावट आई। मंगलवार को चुनाव नतीजों की घोषणा के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। बुधवार को समूह की सूचीबद्ध 10 कंपनियों में से नौ के शेयर बढ़त में रहे थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement