शेयर बाजार में तेजी पर विराम, सेंसेक्स 132 अंक टूटा
मुंबई (एजेंसी)
स्थानीय शेयर बाजारों में पिछले सात कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर बृहस्पतिवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 132 अंक टूटकर बंद हुआ। एशिया के अन्य बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजार में हाल की तेजी के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली से यह गिरावट आयी है। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 132.04 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69,521.69 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 69,320.53 अंक के निचले स्तर तक आ गया था। पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.55 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,901.15 अंक पर बंद हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली दबाव के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार धारणा को गति देने में विफल रहे। कारोबारी भी भारतीय रिजर्व बैंक की कल यानी शुक्रवार को पेश होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले बाजार से दूर रहे। ऐसा माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर को यथावत रखेगा।