मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Stock Market News: भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीद के बीच शेयर बाजार में उछाल

10:38 AM Jul 02, 2025 IST

मुंबई, 2 जुलाई (भाषा)

Advertisement

Stock Market News: अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौते को लेकर उम्मीद के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 236.56 अंक चढ़कर 83,933.85 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 66.3 अंक की बढ़त के साथ 25,608.10 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में प्रमुख रूप से इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा मोटर्स के शेयर मुनाफे में रहे। हालांकि, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और बजाज फाइनेंश के शेयर नुकसान में रहे।

Advertisement

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 नुकसान में रहे जबकि हांगकांग का हैनसेंग मुनाफे में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67.15 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 831.50 करोड़ रुपये के शेयर बेचे शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,970.14 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

रुपया शुरुआती कारोबार में चार पैसे टूटकर 85.63 प्रति डॉलर पर

रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में चार पैसे की गिरावट के साथ 85.63 पर आ गया। बाजार भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के अंतिम चरण में पहुंचने का इंतजार कर रहा है। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि डॉलर सूचकांक प्रमुख समकक्ष मुद्राओं के मुकाबले दबाव में बना हुआ है, क्योंकि व्यापारी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के नरम रुख वाले संकेतों पर विचार कर रहे हैं।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 85.59 पर खुला। शुरुआती कारोबार में 85.63 प्रति डॉलर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से चार पैसे की गिरावट दर्शाता है। मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे बढ़कर 85.59 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96.70 पर आ गया।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67.14 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। भारत और अमेरिका के बीच मंगलवार को वाशिंगटन में छठे दिन भी गहन वार्ता जारी रही। वार्ता निर्णायक चरण में पहुंच गई है और भारत ने अपने श्रम-प्रधान वस्तुओं के लिए अधिक बाजार पहुंच की मांग की है।

इस बीच, घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स 41.24 अंक बढ़कर 83,738.53 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 4.35 अंक टूटकर 25,537.45 पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध आधार पर 1,970.14 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndia US trade agreementIndian Stock MarketStock Market NewsStock Market Updateभारत अमेरिका व्यापार समझौताभारतीय शेयर बाजारशेयर बाजार अपडेटशेयर बाजार समाचारहिंदी समाचार