मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Stock Market News: शेयर बाजार 80 हजार के पार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 658 अंक उछला

10:29 AM Apr 23, 2025 IST

मुंबई, 23 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

Stock Market News: वैश्विक बाजारों में तेज उछाल और विदेशी कोष के प्रवाह के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया। ब्लू-चिप आईटी शेयरों में खरीदारी ने भी निवेशकों की उम्मीदों को बढ़ाया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 658.96 अंक उछलकर 80,254.55 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 192.05 अंक बढ़कर 24,359.30 पर पहुंच गया।

Advertisement

सेंसेक्स की कंपनियों में से एचसीएल टेक में छह प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही के लिए 8.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,307 करोड़ रुपये रहा है।

मुनाफे में यह वृद्धि मुख्य रूप से लगभग 25,500 करोड़ रुपये के कुल अनुबंध मूल्य वाले बड़े सौदों के कारण हुई। टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स और मारुति भी लाभ वाली प्रमुख कंपनियां रहीं। वहीं, इटरनल, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक पिछड़ गईं।

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार उछाल आया। नैस्डैक कंपोजिट में 2.71 प्रतिशत की तेजी आई, डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 2.66 प्रतिशत की उछाल आई और एसएंडपी 500 में 2.51 प्रतिशत की तेजी आई।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,290.43 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.67 प्रतिशत बढ़कर 67.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स 187.09 अंक चढ़कर 79,595.59 अंक पर तो निफ्टी 41.70 अंक बढ़कर 24,167.25 अंक पर बंद हुआ।

Advertisement
Tags :
Business NewsHindi NewsNifty UpdatesSensex UpdatesShare Market NewsShare Market Updatesकारोबार समाचारनिफ्टी अपडेटशेयर बाजार अपडेटशेयर बाजार समाचारसेंसेक्स अपडेटहिंदी समाचार