मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Stock Market News: भारतीय शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स व निफ्टी चढ़े

10:18 AM Jan 20, 2025 IST

मुंबई, 20 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Stock Market News: वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 398.21 अंक चढ़कर 77,017.54 अंक पर पहुंच गया।

एनएसई निफ्टी 105.15 अंक की बढ़त के साथ 23,308.35 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में नौ प्रतिशत की तेजी आई।

Advertisement

भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयर भी लाभ में रहे। इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा।

अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,318.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Advertisement
Tags :
Business NewsHindi NewsIndian Stock MarketShare MarketShare Market Newsकारोबार समाचारभारतीय शेयर बाजारशेयर बाजारशेयर बाजार समाचारहिंदी समाचार