एसटीएफ टीम ने पकड़े लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 सदस्य
करनाल, 18 नवंबर (हप्र)
एसटीएफ इकाई करनाल ने लॉरेस बिश्नोई गैंग के शूटर अमन उर्फ छांगा व दीपक उर्फ दीपी को देशी पिस्टल 32 बोर, 2 कारतूस सहित काबू किया है। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश कर 6 दिन का रिमांड हासिल किया। पुलिस के अनुसार एसटीएफ टीम ने 17 नवंबर को आरोपी दीपक उर्फ दीपी वासी गांव कालरम थाना मधुबन जिला करनाल, जो वारदात के समय मोटरसाइकिल चला रहा था, और आरोपी अमन उर्फ छांगा वासी गांव कालरम थाना मधुबन जिला करनाल, जिसने पीड़ित पर पिस्टल से दो फायर किये थे, को गांव अराईपुरा रोड परोडा जिला करनाल से गिरफ्तार किया। पूछताछ पर उन्होंने बताया कि वे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य है और गैंग द्वारा मांगी गई फिरौती की रकम यदि कोई व्यक्ति नही देता है तो उसको जान से मारने की नीयत से उस पर गोलिया चलाते हैं।
पुलिस के अनुसार सतेन्द्र पाल सिंह वासी सेक्टर-3 कुरुक्षेत्र को 15 सितंबर से लेकर 21 सितंबर 2023 तक बार-बार विदेशी मोबाइल नम्बर से फोन, मैसेज करके और सतेन्द्र पाल के घर पर पर्ची फेंक कर 2 करोड़ की फिरौती मांगी गई। फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी और धमकी देने वालों ने अपना नाम बिश्रोई गैंग के अनमोल बिश्नोई व आसु उर्फ भानू वासी साम्बली जिला करनाल बताया था। पुलिस के अनुसार 9 नवंबर को सतेन्द्रपाल अपने घर की बालकोनी में खड़ा था, उस समय मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने सतेन्द्रपाल पर दो फायर किये थे।