For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ड्रग इंस्पेक्टर के घर एसटीएफ की रेड

07:27 AM Aug 09, 2024 IST
ड्रग इंस्पेक्टर के घर एसटीएफ की रेड

बठिंडा (निस) : नशे के खिलाफ सख्त पुलिस प्रशासन ने आज तड़के गुरुवार को अपने ही अधिकारी के घर पर फाजिल्का के ड्रग इंस्पेक्टर शीशन मित्तल के खिलाफ पंजाब पुलिस की नशा विरोधी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इसके बाद आज वीरवार को एसटीएफ ने मित्तल व उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर दबिश दी। पंजाब पुलिस की एंटी ड्रग स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने फाजिल्का के ड्रग इंस्पेक्टर शीशन मित्तल और उनके परिवार के सदस्यों के साथ पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत 13 जगहों पर छापेमारी की है। मिली जानकारी अनुसार, एसटीएफ ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत 13 जगह पर दबिश दी है। इस दौरान एसटीएफ ने आरोपी व उससे जुड़े 24 बैंक खाते फ्रीज किए हैं। जो कई अन्य लोगों के नाम पर चल रहे थे। बैंक खातों में कुल रकम 6.19 करोड़ रुपए मिली है। इसके अलावा 3 बैंक लॉकर भी फ्रीज किए हैं। 9 लाख रुपए नकद और विदेशी मुद्रा भी बरामद हुई है। इसके अलावा जांच में जीरकपुर में 1.4 करोड़ मूल्य की अचल संपत्ति भी सामने आई है। इस बीच, नशे के खिलाफ सख्त पुलिस प्रशासन ने आज तड़के ही भारी पुलिस बल और एसटीएफ की टीमों ने बठिंडा और मौर मंडी में ड्रग इंस्पेक्टर के घरों पर छापेमारी की। छापेमारी सुबह 6 बजे मौड़ मंडी और बठिंडा स्थित ड्रग इंस्पेक्टर शीशन मित्तल के घर पर की गई। इसका नेतृत्व बठिंडा में दो अलग-अलग डीएसपी तजिंदर पाल सिंह और डीएसपी परमजीत सिंह डोर ने किया। एसटीएफ की टीमें जांच के लिए बठिंडा, मोहाली, गिद्दड़बाहा, जीरकपुर और फतेहाबाद पहुंचीं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×