फाजिल्का के ड्रग इंस्पेक्टर और उनके पारिवारिक सदस्यों के ठिकानों पर STF ने की रेड
रविंदर शर्मा, फाजिल्का
फाजिल्का के ड्रग इंस्पेक्टर शीशन मित्तल व उनके परिवारिक लोगों के ठिकानों पर पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत 13 जगहों पर दबिश दी। एसटीएफ की टीमें बठिंडा, मोहाली, जीरकपुर ओर फतेहबाद में जांच के लिए पहुंची।
एसटीएफ द्वारा वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। फिलहाल जांच चल रही है। इसमें पता चला है कि आरोपी के जेल में बंद बड़े नशा तस्करों से संबंध हैं। इसके बाद एसटीएफ ने आरोपी पर एनडीपीएस समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। एसटीएफ ने आज सर्च की है। कुछ जगह अभी सर्च चल रही है।
सर्च में विजिलेंस के हाथ सुराग लगे हैं। विजिलेंस अफसरों का मानना है कि आरोपी ड्रग तस्करों को सिंथेटिक ड्रग मुहैया करवाता था। एडीजीपी एसटीएफ नीलाभ किशोर ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर के 20 से भी अधिक बैंक खातों को फ्रीज करवा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि रेड अभी तक चल रही है। कुछ बैंक लाॅकर भी मिले हैं। सूत्रों के अनुसार आरोपी ने नशा तस्करी के पैसों से कई करोड़ रुपए की जायदाद बनाई हुई। इसे एसटीएफ अटैच करेगी।