मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एसटीएफ ने 2 युवकों को हैंड ग्रेनेड के साथ पकड़ा

07:42 AM Jun 14, 2025 IST
करनाल में शुक्रवार देर शाम हैंड ग्रेनेड को डिफ्यूज करतीं एसटीएफ की टीमें। -हप्र

रमेश सरोए/ हप्र
करनाल, 13 जून
एसटीएफ करनाल की टीम द्वारा करनाल से 2 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया, जिसे इंद्री बलड़ी बाईपास के नजदीक खेतों में जाकर बम स्क्वायड टीम द्वारा डिफ्यूज किया गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। हालांकि पुलिस की ओर से इस बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है। पकड़े गए दोनों आरोपी भानू राणा गैंग के बताएं जा रहे है।
मामले की जांच में जुटे जांच अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ करनाल यूनिट के इंचार्ज दीपेंद्र राणा की टीम को करनाल के 2 युवकों से एक हैंड ग्रेनेड मिला था, दोनों युवक करनाल सेक्टर-13 के रहने वाले हैं। हेड ग्रेनेड को डिस्फ्यूज करने के लिए खेतों में लाया गया था, मौके पर पुलिस की तमाम टीमें मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इस बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती। मामले की जांच पूरी होते ही सारी जानकारी साझा की जाएगी। पुलिस जांच में जुटी है कि आरोपियों के पास ग्रेनेड कहां से आया, यहां तक किस तरह से पहुंचा, पुलिस जांच कर रही है। आरोपियों के कनेक्शन किससे जुड़े हैं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है कि हैंड ग्रेनेड कहां से ओर किस मकसद के लिए लेकर आए थे, उनका मकसद क्या था। पुलिस जांच का दायरा बढ़ा रही है। जिस समय पुलिस हैंड ग्रेनेड को डिफ्यूज कर रही थी, उस वक्त सड़कों पर चल रहे वाहन चालक सड़क पर न रुक-रुक कर देख रहे थे।
पुलिस बल सड़क पर भी तैनात रहा। जब हेड ग्रेनेड डिफ्यूज किया गया, उस वक्त बड़े जोर का धमका हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस को आरोपियों से पूछताछ के दौरान काफी अहम जानकारियां हाथ लगी हैं, जिनको आधार बनाकर पुलिस अन्य आरोपियों तक पहुंचने में जुटी है। मामला अपने आप में बहुत बड़ा है, इसलिए प्रदेश और केंद्र की टीमें मामले में जुट गई हैं।

Advertisement

Advertisement