For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुद्वारों के अच्छे प्रबंधन के लिए उठाएंगे कदम

06:56 AM Jan 12, 2025 IST
गुरुद्वारों के अच्छे प्रबंधन के लिए उठाएंगे कदम
रोड़ी कस्बे में कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर मौजूद गुरमीत सिंह तिलोकेवाला व संत शिवानंद केबल व अन्य। - निस
Advertisement

बड़ागुढ़ा, 11 जनवरी (निस)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में रोड़ी विधानसभा क्षेत्र दोबारा जिंदा हो गया है। गुरुद्वारा निर्मलसर साहिब के प्रधान एवं हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष तथा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के सदस्य बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, इस निर्वाचन क्षेत्र से रेल के इंजन के चुनाव चिन्ह के तहत चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्होंने अपने कार्यालय का शुभारंभ किया। कस्बा रोड़ी में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने क्षेत्र के गांवों की सिख संगत को आश्वासन दिया कि यदि संगत उन्हें हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का सदस्य चुनती है तो वे हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चार सूत्रीय सुधारों को लागू करने में सक्षम होंगे। गुरुद्वारों और सिख समाज में आ रही बुराइयों और समाज में बढ़ते नशे के चलन को रोकने के लिए सार्थक कदम उठाएंगे। बाबा तिलोकेवाल ने कहा कि हम सब मिलकर गुरुद्वारों के अच्छे प्रबंधन के लिए गुरु घर के सेवकों के दुर्व्यवहार को सख्ती से रोकेंगे। उन्होंने कहा कि गरीब सिखों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए हरियाणा समिति के तहत और अधिक स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रंथी सिंहों के लिए अलग से मकान बनाये जाएंगे। इस मौके पर काका सिंह, संत शिवानंद केवल, महंत बलदेव दास रोड़ी, बाबा टेक सिंह धनौला, प्रीतम सिंह मलड़ी बाबा नायब सिंह मौजूद रहे ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement