महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की ओर बढ़ाए कदम : अनुराग
हमीरपुर, 4 सितंबर (निस)
जिला भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरूआत समीरपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर के आवास पर हुई। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी राजेश ठाकुर द्वारा उन्हें सदस्य बनाकर जिले हमीरपुर में अभियान की शुरूआत की गई। इसके अतिरिक्त अनुराग ठाकुर ने भरेड़ी व टौणी देवी में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज अपने समीरपुर स्थित आवास पर ‘भाजपा सदस्यता अभियान 2024’ के ज़िला स्तरीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने की घोषणा को देखते हुए अधिक युवा सदस्य बनाए जाएंगे । महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की ओर कदम बढ़ाए गए हैं । कार्यक्रम के दौरान सांसद अनुराग ठाकुर ने सदस्यता अभियान में उनके रेफरल कोड से सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों को नीम का पौधा भी भेंट किया। अनुराग ने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने 16 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसके लिए कार्यकर्ताओ में जोश है । उन्होंने कहा कि सत्ता में आना, सत्ता का सुख भोगना किसी अन्य राजनीतिक दलों में हो सकता है लेकिन भाजपा के लिए सत्ता सेवा का माध्यम है। कार्यक्रम में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के शहर प्रभारी सुमित शर्मा, जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा, पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री, बलदेव शर्मा, उर्मिला ठाकुर, अनिल धीमान, कमलेश कुमारी व महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष वंदना योगी सहित सभी पांचों मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री, जिला के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।