मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सेवा के मकसद से राजनीति में रखा कदम : घसोला

10:32 AM Sep 17, 2024 IST
चरखी दादरी के बाढड़ा में सोमवार को ग्रामीणों की सभा को संबोधित करते निर्दलीय प्रत्याशी सोमवीर घसोला। -हप्र

चरखी दादरी, 16 सितंबर (हप्र)
बाढड़ा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सोमवीर घसोला ने सोमवार को कहा कि वे बाढड़ा की जनता के समर्थन से चुनाव मैदान में उतरे हैं। उनके प्रति जनता के प्यार, सहयोग और समर्पण को देखकर कुछ विरोधी बौखला गए हैं और तरह-तरह की झूठी अफवाहें फैला रहे हैं। घसोला ने गांव ढाणी फोगाट से टिकान, पातुवास, महराणा, गोठड़ा सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों से मुलाकात की और सहयोग मांगा। सोमवीर घसोला ने कहा कि उन्होंने जनसेवा के मकसद से राजनीति में कदम रखा था, उस कदम से पीछे नहीं हटेंगे। सेवा चाहे किसी राजनीतिक दल के माध्यम से हो या फिर निर्दलीय के तौर पर हो, कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर, जनसुविधाओं के मुद्दे पर, बाढड़ा को हर क्षेत्र में नंबर वन बनाने के मुद्दे पर, अच्छी शिक्षा के मुद्दे पर, अच्छे स्वास्थ्य के मुद्दे पर, अच्छे खेल परिसर के मुद्दे पर, अच्छी सड़कों के मुद्दे पर जनता उनके समर्थन में 5 अक्तूबर को वोट करेगी। इसके बाद 8 अक्तूबर को जनता का वह ख्वाब पूरा हो जाएगा। चुनाव जीतकर वे नहीं, बल्कि बाढड़ा की जनता चंडीगढ़ पहुंचेगी।

Advertisement

Advertisement